10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर : डीएम

योजना के प्रपत्र प्राप्ति का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रपत्र प्राप्ति का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

दीदियों ने डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में की शिरकतपूर्णिया. महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रपत्र प्राप्ति का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को पटना स्थित राज्यस्तरीय समारोह में किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय स्थित महानंदा सभाकक्ष से सैकड़ों बड़ी संख्या में जीविका दीदियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाएं रोजगारपरक बनेंगी तथा आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त होंगी. महिलाओं ने कहा कि अब वे परिवार, समाज एवं प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने में सक्षम होंगी.

दलाल या बिचौलिये के संपर्क में न आयें

जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा योजना से लाभान्वित होने की अपील की.उन्होने स्पष्ट कहा है कि योजना का लाभ लेने हेतु कोई भी महिला दलाल या बिचौलिये के संपर्क में न आयें. निशुल्क आवेदन प्रपत्र जीविका कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

सामाजिक परिवर्तन की दिशा में नया अध्याय

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में बल मिलेगा, बल्कि समाज में व्यापक स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा. पूर्णिया जिला की जीविका दीदियां इस योजना के माध्यम से नये-नये उद्यम स्थापित कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और सशक्त बनाएंगी.

पूर्णिया की उपलब्धियां

पूर्णिया जिला में वर्तमान में 45 संकुल स्तरीय संघ, 2500 ग्राम संगठन, 36000 स्वयं सहायता समूह तथा लगभग चार लाख जीविका दीदियां सक्रिय है.

योजना की मुख्य विशेषताएं

– इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार से एक महिला को उद्यमी के रूप में स्थापित करना है

– प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी- रोजगार प्रारंभ करने के बाद आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपये तक अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel