पूर्णिया. समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी सूरज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के 2025- 26 के आम बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट में कामकाजी महिलाओं के लिए आवास की सुविधा, पटना में महिला हाट की स्थापना, बिहार राज्य परिवहन निगम की नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण, पिंक टॉयलेट्स का निर्माण, साथ ही पिंक बस में चालक और कंडक्टर महिला आदि शामिल हैं. इन पहल से महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा. फोटो. 3 पूर्णिया 46 परिचय- सूरज कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है