भवानीपुर. थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के वार्ड संख्या 01 में भवानीपुर पुलिस ने छापामारी कर 26 लीटर देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि विकाश कुमार, पुअनि पल्लवी कुमारी ने दलबल के साथ फूलो कुमारी के घर छापामारी की. छापेमारी के क्रम में उसके घर में तीन गैलन में कुल 26 लीटर देसी शराब जब्त की. पुलिस बल को देखते ही फूलो कुमारी भागने की कोशिश की जिसे छापामारी दल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. भवानीपुर थाना कांड संख्या 247/25 दर्ज कर बिहार उत्पाद अधिनियम संशोधित 2022 के तहत अग्तोर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

