राहुल गांधी यात्रा-03
……………………………………पूर्णिया.यात्रा के दौरान जब कटिहार मोड़ पर राहुल गांधी की नजर कांग्रेस युवा नेता जितेंद्र यादव पर पड़ी तो उन्होंने श्री यादव को इशारों में अपने वाहन पर बुलाया और उनसे हाथ मिलाया तथा उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई. इस क्रम में श्री गांधी ने जितेंद्र यादव से कान में कुछ कहा. इस दौरान श्री यादव लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. उस समय वाहन पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद थे. बाद में जितेंद्र यादव ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान लाखों की भीड़ में राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव ने अपनी गाड़ी पर मुझे बुलाया और जो सम्मान दिया वह मेरे लिए अविस्मरणीय पल था. उन्होंने कहा कि रविवार को पूर्णिया एवं शनिवार को कटिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान जननायक राहुल गांधी, यूथ आइकॉन तेजस्वी यादव, बिहार प्रभारी राजेश राम, सीएलपी लीडर डॉक्टर शकील अहमद खान, पूर्णिया जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव सहित महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने मुझे जो मान और सम्मान दिया उसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. खासकर पूर्णिया के लाखों लोगों ने वोट अधिकार यात्रा में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बना दिया. इसके लिए पार्टी के तमाम वरीय नेताओं कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता का तहेदिल से शुक्रिया. कहा कि मेरा दावा है कि पूर्णिया में आजतक किसी नेता का ऐसा स्वागत नहीं हुआ होगा। मेरे पांच हजार से अधिक सक्रिय साथी और 10 हजार से अधिक समर्थक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे.स्वागत के लिए कहीं पारंपरिक नृत्य तो कहीं हुई फूलों की बारिश
रविवार को पूर्णिया में आयोजित वोट अधिकार यात्रा को लेकर जितेंद्र यादव के द्वारा काफी तैयारी की गई थी. उनके द्वारा शहर में लगभग सैकड़ों तोरण द्वार लगाए गए थे जबकि श्री यादव के बैनर-पोस्टर से पूरा विधानसभा क्षेत्र पटा रहा. इसके अलावा कटिहार मोड़, कप्तानपाड़ा खुश्कीबाग, बिहार टॉकीज मोड़, रेणु पार्क टीओपी, पंचमुखी मंदिर, पूर्णिया सिटी सहित विभिन्न जगहों पर मंच बनाए गए थे जहां महागठबंधन के नेताओं के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकार पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत कर रहे थे, जबकि जितेंद्र यादव स्वयं ढोल नगाड़े के साथ स्वागत में खड़े थे. जगह-जगह पर जितेंद्र यादव के समर्थक जेसीबी पर सवार होकर महागठबंधन के नेताओं पर फूलों की बारिश भी लगातार करते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

