प्रतिनिधि, बनमनखी . प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम अचानक ओला वृष्टि होने से किसान परेशान हो गए. गेहूं की फसल की बाली पककर खेतों में तैयार है. कई किसानों ने गेहूं की फसल तैयार कर अपने अपने घरों में कर लिया है. मजदूर की किल्लत से कई किसानों की गेहूं की फसल अब भी खेतों में लगी हुई है. वहीं बड़ी संख्या में किसानों कटी हुई फसल खेतों में पसरी हुई है. बुधवार की शाम अचानक ओलावृष्टि होने से खेतों में कटी फसल पानी में गीली हो गयी है. खेतों में पानी जमे होने से गेहूं के बाली अंकुरण होने की प्रबल आशंका है. 48 घंटे तक ओला वृष्टि होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. किसान महेश्वर साह बताते हैं कि ओलावृष्टि से गेहूं की फसले बर्बाद हो गई है. खेतों में पानी लगने से गेहूं में अंकुरण होने की संभावना बढ़ गई है. खेती करने में किसानों की जमा पूंजी लग जाती है .कुछ किसान महाजन से ब्याज दरों पर रुपए उठाकर खेती करते हैं. शुरुआती दौर में मौसम ने अच्छा साथ दिया. लेकिन आखिरी समय में खेतों में फसल पककर तैयार हो चुकी है फसल कटकर खेतों में पसरी हुई है. अचानक ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों की कमर टूट गई है.बताया कि खेतों में लगी मकई की फसल और मूंग की फसल के लिए पानी की आवश्यकता थी.यही वर्षा 10 दिनों बाद होती तो किसान गेहूं की फसलें तैयार कर अपने अपने घरों में कर लेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है