पूर्णिया. पूर्णिया विधानसभा से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित एनडीए प्रत्याशी विधायक विजय खेमका के पूर्णिया आगमन पर कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. हरदा बाजार मधुबनी बाजार, रजनी चौक, रामबाग, कटिहार मोड़ समेत जगह जगह विधायक श्री खेमका का भाजपा, एनडीए कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने जयकारों के साथ स्वागत किया. तीसरी बार भाजपा एवं एनडीए के प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस अवसर पर विधायक खेमका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता के आशीर्वाद से मुझे पार्टी ने पुनः पूर्णिया एनडीए का प्रत्याशी बनाया है. विकासशील पूर्णिया के बाद अब हमारा संकल्प है विकसित, आत्मनिर्भर और सुविधाओं से संपन्न पूर्णिया का निर्माण. क्षेत्र में सदैव शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

