पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का 13 वां शिक्षक सम्मान समारोह पटना के रविंद्र भवन में आयोजित हुआ जिसमें निजी स्कूलों को अपार आधार कार्ड समेत कई समस्याओं के निदान की राह निकाली गई. अहम यह रहा कि अपार आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर सभी स्कूलों को पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई. समारोह में इस दौरान निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं पर सामूहिक रुप से वैचारिक मंथन किया गया. एसोसिएशन की राज्य इकाई के अधिकारियों ने क्रमवार रुप से हर समस्या के निदान का भरोसा दिलाया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के इस समारोह का उद्घाटन बिहार पुलिस निदेशक विनय कुमार ने किया जबकि भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव, कटिहार सांसद तारीक अनवर, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माइल अहमद तथा शेखर मेहता मुख्य रुप से उपस्थित रहे. इस मौके परराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद ने सीबीएसई के अध्यक्ष से मिलकर अपार आधार कार्डको लेकर होने वाली परेशानी दूर किए जाने की चर्चा की और कहा कि इसकी अनिवार्यता खत्म करते हुए पत्र जारीकिया जा रहा है. उन्होंने आरटीई की बकायी रकम को निर्गत कराए जाने की सूचना देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया.
सम्मानित हुए शिक्षक और निदेशक
इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्णिया जिलाध्यक्ष डा. अजय सिन्हा के दिशा निर्देश पर सचिव राजेश कुमार झा केनेतृत्व में पहुंचे निदेशक व शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेहतर कार्यशैली एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. बाल गंगा भारती स्कूल के निदेशक एवं एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार झा, एस के मिशन स्कूल के अनुभव कीर्ति, मुकेश कुमार, निकेश कुमार, कुमार हिमांशु, मनोज कुमार सिंह, करण अर्जुन, सी वी साजू ,गौतम झा, मो. मोहम्मद, गोविंद मुरारी जायसवाल, अशोक कुमार यादव, सोनम कुमारी, के के मसीह, शुभम कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर साह , मुनचुन साह, वाई रमेश,श्रीठाकुर, उदय कुमार, प्रह्लाद कुमार, राजकुमार मेहता, मो. आजाद आलम, आदर्श गौरव, विकास कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

