पूर्णिया. बिहार विधानसभा के चालू सत्र में विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से कहा कि पूर्णिया-सीमांचल क्षेत्र में पानीफल सिंघाड़ा की खेती बहुतायत में होती है. परंतु इसे अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिली है. मखाना की तरह सिंघाड़ा को भी जीआई टैग दिलाने की मांग सदन में विधायक ने की. ध्यानाकर्षण द्वारा राज्य भर के राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद द्वितीय एपीसी एवं तृतीय एमएसीपी का लाभ दिलाने हेतु सरकार का ध्यान सदन में आकृष्ट कराया. विधायक ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत तकनीकी शिक्षण संस्थान आइआइटी खोलने तथा राज्य के सरपंच एवं न्यायमित्र को न्यायालय संचालन प्रावधान में संशोधन करते हुए आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध करवाने का आग्रह मंत्री से किया. विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बेलौरी सोनौली रोड से मझुआ होकर मिडिल स्कूल महादलित टोला तक तथा गौरीशंकर के घर से पुस्तकालय भवन भटगामा हटिया तक के पथ का पक्कीकरण करने का निवेदन एवं याचिका दिया. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है तथा विकास संबंधी विषयों को सदन में समक्षता से रखा भी जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है