प्रखंडों में भी चला शपथ ग्रहण, रंगोली व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पूर्णिया विधानसभा के शहरी क्षेत्र में रविवार की शाम मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से शहरी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया. यह जागरूकता रथ रामबाग, लाइन बाजार, रजनी चौक एवं भट्ठा बाजार होते हुए जिला स्कूल तक पहुंची. दूसरी ओर रविवार को ही रूपौली प्रखंड, लक्ष्मीपुर गिरधर, नाथपुर, कांप एवं गोरियर पुर पश्चिम पंचायत के लक्ष्मीपुर गिरधर, कनिका, कांप एवं तिनटेंगरा ग्राम के बूथ संख्या 294, 266, 258, 259, 276 अंतर्गत जननी एवं दीनसुधार सीलएफ के मीनाक्षी, सूरज, राधा, प्रगतिशील एवं सहयोग ग्राम संगठन के द्वारा शपथ ग्रहण, प्रभात फेरी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी.इसके अलावा बनमनखी प्रखंड, बहोरा पंचायत के बूथ संख्या 96 एवं 97 अंतर्गत प्रगति ग्राम संगठन के द्वारा शपथ कार्यक्रम, कैंडल मार्च एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया गया कि 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जा कर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें. इसी कड़ी में सोमवार को बनमनखी प्रखंड के बिशनपुरदत्त पंचायत, बूथ संख्या 133,134, 135, 136 अंतर्गत संगम सीएलएफ, राधिका ग्राम संगठन के द्वारा शपथ ग्रहण, रंगोली एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

