पूर्णिया. आसन्न विधानसभा चुनाव में आम लोगों से मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने की जिला प्रशासन ने एक 5 मिनट के वीडियो फिल्म के जरिये अद्भुत तरीके से अपील की है. स्थानीय कलाकारों की मदद से तैयार इस शोर्ट फिल्म में छठ गीत की तर्ज पर लोक संगीत आधारित जन जागरण गीत तैयार कर छठ पर्व के दृश्य से मतदान के महत्व को दर्शाया गया है. इस फिल्म में किलकारी, बिहार बाल भवन पूर्णिया के छात्रों एवं पदाधिकारी नेहा कुमारी, रूचि कुमारी तथा कर्मियों के साथ वरिष्ठ रंगकर्मी व शिक्षक एस. कुमार रोहितश्व “पप्पू ” भी शामिल हैं जबकि इस गीत का म्यूजिक डिजाइन, साउंड इंजीनियर दीक्षित जायसवाल ने किया है और वीडियो का निर्देशन किया है वरिष्ठ रंगकर्मी गोविंद कुमार ने. अन्य कलाकारों में युवा रंगकर्मी अमित कविराज, राज सोनी, सूरज साहनी तथा वरिष्ठ संगीत गुरु डॉक्टर जयदेव मुखर्जी, गायक विनय यादव एवं अन्य कई कलाकार शामिल रहे. इस फिल्म की शूटिंग स्थानीय सिटी काली मंदिर अवस्थित सौरा नदी के तट पर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

