13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने की पुराने तार बदलने की मांग

बैसा

बैसा. बैसा प्रखंड के चंदवार पंचायत अंतर्गत बोचागाड़ी गांव वार्ड संख्या 7 और 8 के ग्रामीणों ने गुरुवार को पुराने बिजली तारों को बदलने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 12 वर्षों से गांव में बिना कवर वाले पुराने तार लगे हैं, जिन्हें अब तक नहीं बदला गया है. कई बार तार टूटकर गिर हादसे का सबब बन गये. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खंभों की भारी कमी है. कई जगहों पर तार पेड़ों, झोपड़ियों और लकड़ी के खंभों के सहारे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे और बल्ब तक नहीं चलते. मोबाइल चार्ज करना भी संभव नहीं हो पाता. ग्रामीणों में रागिब रिजवान, इज़हार आलम, देवलाल हरिजन, कोमल हरिजन, कमला देवी, गुजर लाल हरिजन, गोमनी देवी, मो. नुरजमाल, मो. शाहजहां, विनोद शर्मा, वार्ड सदस्य नियामत अली, रेहान आलम, अंजर आलम, तमिजुद्दीन, अख्तर हुसैन, अफजल हुसैन, ताहिर हुसैन आदि ने प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की. वार्ड सदस्य नियामत अली ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी है. हमने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की, आवेदन भी दिया गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुनीत कुमार ने बताया कि गांव में बिजली खंभों की संख्या बढ़ायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel