पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर गुरुवार को सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों ने ईमानदारी एवं पारदर्शिता की शपथ ली. इस वर्ष की थीम सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी पर कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल सरकारी या प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक, शिक्षक और छात्र की सामूहिक जिम्मेदारी है. जब हम अपने कार्य में पारदर्शिता और निष्ठा रखते हैं, तो हम राष्ट्र के विकास में सच्चे अर्थों में योगदान करते हैं. ईमानदारी हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां जैसे निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, जन-जागरूकता कार्यक्रम और ई-इंटेग्रिटी प्लेज भी आयोजित किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

