पूर्णिया. वृद्धाश्रम में वीरांगना क्लब के सदस्यों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी बुजुर्गों के साथ फूल और अबीर से होली खेल कर उनके मुरझाए चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश की गयी. इस मौके पर सभी बुजुर्गों को सनातन परंपरा के अनुसार पैर पर अबीर देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया. इस मौके पर सभी बहुत खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे. कुछ बुजुर्ग बहुत भाव विभोर भी हो गए क्योंकि किसी न किसी वजह से सभी अपने घर परिवार से दूर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं. वीरांगना क्लब के सदस्यों द्वारा वृद्धाश्रम में मनाया गया होली का त्योहार आकर्षक रहा. होली के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरांगना क्लब की सभी सदस्यों के साथ वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक और वृद्धाश्रम की ममता सिंह भी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है