32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों का वट सावित्री पूजा आज, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

पूजन और शृंगार की सामानों में इस साल 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा महंगाई बढ़ी फिर भी बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ पूर्णिया. अपने पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं सोमवार को व्रत रखेंगी और वट सावित्री की पूजा करेंगी. इस अवसर पर महिलाएं वट वृक्ष के समीप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना एवं वृक्ष की परिक्रमा करेंगी. यह व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि इस पूजन को करने से पति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है इस व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद वट सावित्री को लेकर शहर में बाजार आबाद रहे जहां पूजन की तैयारी को लेकर सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने तार का पंखा, लीची, आम, बताशा, नारियल, चुनरी, नए वस्त्र आदि की खरीदारी की. वट सावित्री पर्व को लेकर शहर में रविवार को जगह- जगह अस्थायी पूजन सामग्री की दुकानों सज गई थी. जहां देर रात तक महिलाएं पूजन सामग्री की खरीदारी करती रहीं. पिछले साल के मुकाबले इस बार पूजन और शृंगार की सामानों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक मांग पंखा और शृंगार की वस्तुओं की रही. शहर के भट्ठा बाजार और खुश्कीबाग में महिलाओं की खासी भीड़ नजर आयी. खरीदारी को लेकर खुश्कीबाग में इतनी भीड़ उमड़ी कि जाम जैसा नजारा दिखा. इधर, भट्ठा और मधुबनी बाजार में भी दिन के दस बजे के बाद से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. दोपहर से शाम तक काफी भीड़ देखने को मिली. फलों में लीची और आम की सबसे अधिक मांग रही जबकि बांस का रंगीन पंखा,फैंसी पंखा, डलिया, कच्चा सूत्ता आदि की भी खरीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel