19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से पूर्णिया-जोगबनी तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सीमांचल को जल्द मिलेगी सौगात

Vande Bharat Express: कोसी सीमांचल के लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पटना से पूर्णिया होकर जोगबनी-अररिया तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की संभावना है. इससे सीमांचल के जिलों को तेज, आरामदायक यात्रा मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा.

Vande Bharat Express: कोसी सीमांचल के लोगों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने वाला है. बहुत जल्द पटना से पूर्णिया होकर जोगबनी-अररिया तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा सकती है. इस रूट के शुरू होने से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और आसपास के जिलों के लोगों को तेज, आरामदायक और आधुनिक ट्रेन सेवा मिलेगी.

पूर्णिया के विकास को नई दिशा मिलेगी

पूर्णिया में पहले से एयरपोर्ट, बड़े मेडिकल कॉलेज, मेडिकल हब और यूनिवर्सिटी है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा जुड़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी. पटना से पूर्णिया की यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लेसी सिंह ने की थी मांग

बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस ट्रेन की मांग की थी. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है और अधिकारियों को संचालन की संभावनाओं की जांच करने का निर्देश दे दिया है.

यह ट्रेन जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक चलेगी. मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि सीमांचलवासियों के सपनों को रफ्तार देने वाला तोहफा है. बहुत जल्द इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: पटना, दरभंगा समेत बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel