15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट स्टेशन में यात्री सुविधाओं में हो अविलंब सुधार : राजेश यादव

डीआरयूसीसी सदस्य ने किया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण

डीआरयूसीसी सदस्य ने किया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण पूर्णिया. समस्तीपुर मंडल रेल परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य एवं सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को हो रही विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कई सुधारात्मक सुझाव दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में रात के समय बिजली कटने पर रोशनी की भारी कमी रहती है. इसके समाधान के लिए जेनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा वेटिंग हॉल में फर्नीचर और एसी की सुविधा, पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण तथा यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के निरंतर प्रयासों से पूर्णिया जिले के रेलवे स्टेशनों और यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है. सांसद के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को रेलवे के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और आवश्यक कदम उठाकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel