पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को दिल्ली में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंप कर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विकास हेतु विशेष पहल करने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र अपार संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन उद्योग और निवेश की कमी के कारण यह क्षेत्र बेरोज़गारी और पलायन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. सांसद पप्पू यादव ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि कृषि उत्पाद जैसे मखाना, मक्का, अदरक और सब्ज़ियां इस इलाके की ताक़त है लेकिन प्रसंस्करण और निर्यात ढांचे के अभाव में यह क्षेत्र अपनी पूरी क्षमता का अनुभव उपयोग नहीं कर पा रहा है. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि पूर्णिया में सीमांचल औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना की जाए, ताकि लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) को बढ़ावा मिल सके. साथ ही, मखाना और मक्का जैसे उत्पादों के लिए विशेष प्रोसेसिंग जोन और एक मेगा फूड पार्क की स्थापना की जाये. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि किशनगंज या अररिया क्षेत्र में क्रॉस बॉर्डर ट्रेड हब बनाया जाए, ताकि नेपाल और बांग्लादेश के साथ व्यापार को सुगम बनाया जा सके. इसके अतिरिक्त, पूर्णिया और कटिहार में लॉजिस्टिक पार्क एवं वेयर हाउसिंग केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए, जिससे व्यापार और निर्यात को गति मिले. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुनर विकास केंद्र और उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की भी सिफारिश की गयी. पप्पू यादव ने कहा कि यदि उपर्युक्त कदम आपके मंत्रालय द्वारा उठाए जाते हैं तो यह न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार और पूर्वी भारत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. सांसद ने स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र लक्ष्य अपने संसदीय क्षेत्र और बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की जनता ने वर्षों तक उपेक्षा झेली है, अब समय है कि इस क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

