12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से टक्कर में कार सवार दो युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया पूर्व

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलौरी-सनोली मुख्यमार्ग पर मनसाराम पुल मंझेली के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर और कार की टक्कर में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई मणिलाल बैठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा. चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान रामपुर घुसकी, वार्ड संख्या 8 निवासी बमबम कुमार 29 और नया टोला हासदा, वार्ड 46 निवासी अरुण कुमार साह के रूप में हुई है. दो अन्य घायल युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में जारी है. परिजनों के अनुसार, बमबम अपने तीन दोस्तों के साथ गुलाबबाग क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था .रात में लौटते समय उनकी कार को पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी सुदिन राम ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel