बैसा.रौटा पुलिस ने दो फरार वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ की गई. गिरफ्तार किए गए वारंटियों में अब्दुल सुभान, निवासी हथुआभुना नके खिलाफ माननीय अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया की अदालत से वारंट जारी था. वहीं दूसरा वारंटी पवन कुमार मंडल, निवासी शीशाबारी के खिलाफ अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश पूर्णिया की अदालत से वारंट जारी हुआ था. थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ ने बताया कि फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

