बायसी. प्रखंड के मीनापुर पंचायत के बेरिया गांव में अवैध तरीके से दो शिक्षक ने मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर योजना का लाभ उठाया. जांच में खुलासा होने के बाद दोनों शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित शिक्षकों में सैयद जकीउद्दीन मध्य विद्यालय बेरिया और सैयद गुलाम गौस, मदरसा अजमतिय नसेरूल उत्तर खुटिया शामिल हैं. जांच प्रतिवेदन के आधार पर बायसी के कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज पंडित ने दोनों के खिलाफ बायसी थाना में एफआईआर दर्ज कराया. इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों पर कार्यवाही की जायेगी. जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षकों ने पहले अपने नाम से जॉब कार्ड बनाया. फिर अपनी निजी जमीन पर पौधरोपण का कार्य किया एवं सोख्ता पीट बनाया. यह मामला सामने आने पर जिला डीआरडीए ने एक जांच टीम गठित किया. जांच टीम में शामिल डीआरडीए के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता टेश लाल सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम ने जांच में पाया कि शिक्षक सैयद जकीउद्दीन ने पौधरोपण का 42742 रुपये का उठाव किया है. मदरसा शिक्षक गुलाम गौस ने सोख्ता पीट बनाकर 1782 रुपया का उठाव किया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षक पर मामला दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है