बैसा . अनगढ़ थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से कुल 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया . थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीटीसी विनीता कुमारी पुलिस बल के साथ दिवा गश्ती पर निकली थीं. इसी क्रम में ग्राम कनहौर स्थित पक्की सड़क से किशनो सोरेन28 वर्ष,साकिन कनहौर को 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ लिया. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम पीपलतोड़ा पसे दिनु सिंह, 50 वर्ष साकिन पीपलतोड़ा को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

