कसबा (पूर्णिया). कसबा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक महिला तस्कर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी रीता कुमारी की मौजूदगी में तस्करों के पास से 8 डिब्बे में कुल 93.50 ग्राम हेरोइन बरामद की. इसकी अनुमानित कीमत 19 लाख बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर कसबा थानाक्षेत्र के राधानगर गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण नेहरू क्रमेश तथा वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर वार्ड संख्या 7 की 36 वर्षीय अंजली देवी है. पुलिस ने इस मामले में दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर मादक पदार्थ हेरोइन के साथ थानाक्षेत्र के राधा नगर में आने वाले हैं. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत को दी गयी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रीता कुमारी के साथ थानाक्षेत्र के राधानगर के पास घेराबंदी की. इसी दौरान सिंहजी ढाबा के पास जंगल के समीप एक महिला व एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से 93. 50 ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल, एक एटीम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एक जोड़ी चांदी का पायल तथा 5500 रुपये नकद बरामद किया है. छापेमारी दल में कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, पुअनि मो राशिद आलम, पुअनि शैलेश कुमार, पुअनि निशा कुमारी, सिपाही धनंजय पासवान व मनीष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

