केनगर. केनगर थाना पुलिस ने बेलारिकावगंज पंचायत के रमणा लोहा गांव एवं झील टोला में छापेमारी कर दो देसी शराब तस्कर को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर बेलारिकावगंज पंचायत के रमणा लोहा गांव निवासी 19 वर्षीय डोमा बासुकी एवं झील टोला निवासी 40 वर्षीय रमेश उरांव है. उन्होंने बताया कि तल्लू बासुकी से 15 लीटर एवं रमेश उरांव से भी 15 लीटर समेत कुल 30 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी जिसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

