27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसबा में महिला से चेन छीनते दो अपराधी धराये, जमकर धुनाई

जमकर धुनाई

– चोरी की अपाचे बाइक से वारदात को अंजाम दे रहे अपराधियों को भीड़ ने दबोचा – बाइक की तलाशी में स्मैक भी जब्त प्रतिनिधि, कसबा. नगर परिषद कसबा के हनुमान चौक के पास शुक्रवार को एक महिला से सोने की चेन छिनतई के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने दो बदमाशों को बाइक के साथ घटनास्थल पर ही पकड़ जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू सदर पूर्णिया डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में कसबा पुलिस दोनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज कराने बाद थाना लायी.. शनिवार को कसबा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गये दोनो बदमाश की पहचान रोहित कुमार यादव उम्र 35 वर्ष एवं सन्नी कुमार यादव उम्र 45 वर्ष दोनों साकिन जुराबगंज थाना कोड़ा वर्तमान साकिन नया टोला रौतारा वार्ड नं 01, रौतारा, कटिहार के रूप में हुई. दोनों के पास से बरामद अपाचे गाड़ी का सत्यापन किया तो पाया गया कि उक्त बरामद अपाचे गाड़ी चोरी की है. इसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपराध करने व स्मैक बेचने में उपयोग किया जा रहा था. अपराधियों के पास से बरामद बाइक के पैनल में छिपा कर रखा 11.93 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. कसबा थाना कांड सं 60/25 दर्ज किया. एसडीपीओ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि कसबा में घटना करने से पूर्व दोनों शातिर अपराधी जिले के केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला में एक महिला से सोने के मंगलसूत्र की छिनतई की. इसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गयी है. इससे पूर्व मधुबनी थाना क्षेत्र में भी 15 फरवरी को एक महिला से सोने के चेन छिनतई की बात स्वीकार की है. दोनों अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. ये पूर्व में बंगाल, अररिया कटिहार एवं मुजफ्फरपुर से अपराध करने में जेल जा चुके हैं. छापेमारी टीम में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, पुअनि शिवम कुमार, सअनि सुरेन्द्र यादव, परि. पुअनि निशा कुमारी, सिपाही मनीष कुमार एवं छोटू कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें