केनगर. हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के कांड में फरार चल रहे दो नामजद आरोपित को चम्पानगर थाना पुलिस ने बुधवार को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पोठिया रामपुर पंचायत का प्रसादपुर गांव निवासी 58 वर्षीय मो इशराफिल एवं पोठिया रामपुर पंचायत का ही कटरिया कान्ही गांव निवासी 49 वर्षीय मो. सत्तार उर्फ बबलू है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से गोली का खोखा 1, तीर 3, ट्रैक्टर बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने यह भी बताया कि बीते आठ फरवरी को रात्रि करीब 2:10 बजे मोगलाहा चौक पर वादी सह दुकान मालिक मो. अशरफ पर आरोपितों ने गोली एवं तीर मारकर हमला किया था. इस संदर्भ में वादी मो. अशरफ ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या 15/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये कांड का उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में मेरे अलावा पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है