11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में खेलने के दौरान टेबल फैन से लगा करेंट, दो भाइयों की मौत

श्रीनगर प्रखंड के खुंट्टी हसेली पंचायत के खाता हाट गांव के वार्ड संख्या नौ में

प्रतिनिधि, श्रीनगर(पूर्णिया). जिले के श्रीनगर प्रखंड में घर में खेलने के दौरान टेबल फैन से करेंट लगने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गयी. प्रखंड के खुंट्टी हसेली पंचायत के खाता हाट गांव के वार्ड संख्या नौ में गुरुवार की शाम चार बजे के करीब उक्त घटना हुई. फहिमुररहमान (5) और रबुल (3) दोनों महबूब आलम के पुत्र थे. बिजली विभाग के जेई रवि कुमार ने बताया कि हादसा घर के अंदर हुआ है. जानकारी के अनुसार, फहिमुररहमान और रबुल दोनों घर में आपस में खेल रहे थे. इस दौरान कमरे में टेबल फैन चल रहा था. टेबल फैन में किसी कारणवश करेंट आ गया, खेल-खेल में दोनों भाई जैसे ही टेबल फैन के संपर्क में आये, वैसे ही झटका खाकर गिर पड़े. जब तक में परिजन कुछ समझ पाते, तब तक में दोनों की स्थिति गंभीर हो गयी. इसी क्रम में वहां से गुजर रहे जिला परिषद सदस्य अनमोल रजवार अपने वाहन से दोनों बच्चों को लेकर आनन-फानन में जीएमसीएच रवाना हुए. हालांकि अस्पताल में जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख शाहनवाज आलम, उपप्रमुख परवेज आलम मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel