245.70 ग्राम स्मैक और 1,15,230 रुपये बरामद प्रतिनिधि, बनमनखी. पश्चिम बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप लेकर आ रहे दो स्मैक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पूर्णिया में करीब चार लाख का स्मैक बेचकर बनमनखी थानाक्षेत्र में घुसे दोनों धंधेबाजों को बचे हुए 10 लाख के स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 245.70 ग्राम स्मैक और 1,15,230 रुपये बरामद हुआ. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप लेकर दो स्मैक कारोबारी बनमनखी आ रहे हैं. इसकी सूचना पर एसपी द्वारा एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में दो छापेमारी दल गठित किया गया. एक टीम को स्मैक कारोबारी का पीछा करने पूर्णिया-बंगाल सीमा से लगाया गया था. वहीं छापेमारी की दूसरी टीम का खुद एसडीपीओ सुबोध कुमार नेतृत्व कर रहे थे. इस टीम में एसडीपीओ सुबोध कुमार, दंडाधिकारी अजय कुमार रंजन, पुनि सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि पवन कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि कमल कुमार, पुअनि बिरेंद्र कुमार, पुअनि अनु कुमारी, सिपाही निर्भय कुमार, रोशन कुमार, मनीषा कुमारी, सिंधु कुमारी रिजर्व गार्ड शामिल थे. बनमनखी सिसवा ढाला के समीप रात्रि 8 बजे से वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. करीब 10 बजे रात्रि के आसपास हीरो होंडा बाइक पर आ रहे दोनों स्मैक कारोबारी को दबोच लिया गया. दोनों के पास से 245.70 ग्राम स्मैक तथा 1,15,230 रुपये बरामद हुआ. स्मैक कारोबारी की पहचान नरेश कुमार साकिन पिपरा वार्ड नं 5 थाना बनमनखी तथा अमरदीप कुमार साकिन पिपरा वार्ड नंबर 5 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया के रूप में हुई. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल से 350 ग्राम स्मैक खरीद कर बिक्री करने हेतु ला रहे थे. आने के दौरान पूर्णिया में 100 ग्राम स्मैक की बिक्री हुई. बिका हुआ स्मैक का रुपये जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि 245.70 ग्राम स्मैक की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये आंकी गयी है. स्मैक कारोबारी के मोबाइल फोन खंगाले जाने पर कारोबार में संलिप्त लोगों का खुलासा हुआ है. बनमनखी पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. बताया कि दोनों स्मैक कारोबारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फोटो परिचय:- 24 पूर्णिया 23- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ सुबोध कुमार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है