प्रतिनिधि, केनगर. शहीद दिवस पर केनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप केनगर फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के निदेशक मनीष कुमार यादव एवं ई. घनश्याम कुमार ने किया. गणमान्य लोगों ने वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए शहीदों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही रक्तदान महादान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत भी किए . राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रक्तकोष से आए हुए तकनीकी सहायकों में शामिल रौशन कुमार एवं प्रभात कुमार ने रक्तदान से जुड़ी हुई भ्रांतियों पर प्रकाश डाला. निदेशक घनश्याम यादव ने रक्तदान से होने वाले फायदों से अवगत कराया. कार्यक्रम में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बिठनौली केनगर ने क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया. रक्तवीरों ने सरदार राम कृष्णा,सौरव कुमार ,मनीष कुमार यादव, इंजीनियर घनश्याम कुमार एवं राहुल कुमार को निदेशक कुमोद पासवान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

