10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत को दी गई श्रद्धांजलि

विशेष कार्यक्रम का आयोजन

गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को पूर्णिया स्थित गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम धर्म, सत्य, और न्याय की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब में अरदास और कीर्तन के साथ हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, स्थानीय कार्यकर्ता और आम जनता ने भाग लिया. इस अवसर पर भाजपा विधायक विजय खेमका ने साहिबजादों की वीरता और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी आज भी हमें धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए जो अदम्य साहस दिखाया, वह अद्वितीय है. उनकी शहादत हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है. वीर बाल दिवस का आयोजन हमें उनके महान आदर्शों को अपनाने और भावी पीढ़ी को उनके बलिदान की गाथा सुनाने का अवसर प्रदान करता है. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने साहिबजादों की जीवनगाथा पर उनके जीवनी को सुना उनके बलिदान के महत्व पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान संगत को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने शिक्षा, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी.

कार्यक्रम के बहाने दिया गया संदेश

इस आयोजन के माध्यम से भाजपा ने यह संदेश दिया कि साहिबजादों की शहादत केवल सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए.इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भाजपा की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि वीर बाल दिवस के इस आयोजन में हर वर्ग और समुदाय की भागीदारी हो, ताकि साहिबजादों के आदर्शों का संदेश सभी तक पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भाजपा के इस प्रयास को सराहा और इसे साहिबजादों की स्मृति को जीवित रखने का महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राकेश कुमार, विजय खेमका, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, मनोज सिंह, गुप्तेश कुमार, संजय पोद्दार, सुरेश चौधरी, सनजय मिर्धा, अभ्यम लाल, प्रकाश दास, राजेश यादव, मंजीत सिंह, संजय पटवा, सरिता रॉय, मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा, अर्चना शाह, नीतू सिंह एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दीफोटो. 26 पूर्णिया 7- कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel