13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3061 मशीनें, कड़ी सुरक्षा, नो मोबाइल: पूर्णिया में ईवीएम की पारदर्शी पहरेदारी शुरू

3061 मशीनें, कड़ी सुरक्षा, नो मोबाइल

पूर्णिया जिले में बीयू का का काम हुआ पूरा, अब जारी है सीयू का विखंडीकरण कार्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विधानसभा वार मशीनों के विखंडीकरण का निरीक्षण

कर्मियों को वेयरहाउस में साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने का दिया निर्देश

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को जिले में विधानसभा वार मशीनों के विखंडीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने इस दौरान सुरक्षा, अनुशासन और मशीनों की व्यवस्थित रख-रखाव एवं व्यवस्था का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि बीयू का विखंडीकरण पूर्ण हो चुका है और अब सीयू का विखंडीकरण जारी है. विखंडीकरण के बाद सभी बीयू मशीनों को विधानसभा स्तर पर सीरियल नंबर के अनुसार व्यवस्थित रखा गया है, ताकि मशीनों की ट्रैकिंग और सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मियों को वेयरहाउस में साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने के साथ प्रत्येक कर्मी कोअपने आईडी कार्ड में उपस्थिति दर्ज करने और भवन में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि विखंडीकरण के प्रत्येक चरण की निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी असामान्यता की तुरंत रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को दी जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीयू और बीयू मशीनों के रख-रखाव और सीरियल नंबरिंग में कोई त्रुटि न हो. मौके पर उपस्थित ईवीएम के नोडल पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्रों की कुल 3061 बीयू मशीनों का विखंडीकरण पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि सीयू मशीनों का विखंडीकरण सुरक्षा और अनुशासन के साथ जारी है. बताया गया कि सभी मशीनों का सटीक सीरियल नंबरिंग और विधानसभा वार व्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया सख्त सुरक्षा और सीसीटीवी के निगरानी में है.

सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष जोर

गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि वेयरहाउस में सुरक्षा का सभी इंतजाम और निगरानी को कड़ाई से लागू किया गया है.कर्मियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी असामान्यता की तुरंत रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को दें. उन्होंने कहा कि ‘सख्त अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से ही विधानसभा वार विखंडीकरण पूरी पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ संपन्न हो सकता है.’

लोकतंत्र में पारदर्शिता और भरोसा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि प्रत्येक चरण की सावधानी और अनुशासन लोकतंत्र की विश्वसनीयता बढ़ाता है. प्रथम रेडोमाइजेशन के बाद विधानसभा वार विखंडीकरण सुनिश्चित करता है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद हो. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना होगा. यह प्रक्रिया मतदाता विश्वास और लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनाए रखती है.बताया गया कि पूर्णिया जिला में यह प्रक्रिया पूरे अनुशासन, सुरक्षा और नियमानुसार जारी है और सभी विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें समय पर व्यवस्थित रूप से तैयार रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel