पूर्णिया. जिला परिषद सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के लिए थीम 4 एवं 5 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य, प्रमुख सहित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भी शामिल रहे. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसी क्रम में, जिला पंचायत संसाधन केंद्र में थीम 6 और 8 को लेकर भी जलालगढ़, बी कोठी एवं रूपौली प्रखंड के कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यों से पंचायतों के कार्य को जन-जन तक पहुंचाने और विभिन्न योजनाओं की जानकारी व्यापक रूप से साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना ही सुशासन की मूल भावना है. इसके अतिरिक्त बैठक में 15वीं वित्त एवं षष्ठम वित्त में हुए अबतक के खर्च की भी समीक्षा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

