आर्ट ऑफ लीविंग द्वारा संचालित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पूर्णिया. सम्राट अशोक भवन में आर्ट ऑफ लीविंग द्वारा संचालित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को गुरु पूजा और सत्संग युवा नेतृत्व कार्यक्रम दीक्षा के साथ संपन्न हो गया. महापौर विभा कुमारी ने गुरु पूजा, दीक्षा और युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के मौके पर कहा कहा कि बदलते दौर में सामाजिक स्तर पर कई चुनौतियां सामने है. इन चुनौतियों से निबटने में यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल है इसलिए यह आज के दौर में प्रासंगिक भी है. युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा, उनमें कौशल और आत्मविश्वास बढ़ेगा तो युवाओं के व्यक्तिगत जीवन में बदलाव तो आएगा ही वे समाज में परिवर्तन लाने के माध्यम बन सकते हैं. वे समाज का नेतृत्व कर देश की दशा और दिशा बदल सकते हैं. श्रीमती कुमारी ने कहा कि आठ मार्च को श्री श्री जी का पूर्णिया आगमन हो रहा है यह हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है. इस कार्यक्रम की सफलता में हमारा जो भी सकारात्मक योगदान होगा, हम आर्ट ऑफ लिविंग के साथ खड़े हैं. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि आगे भी कार्यक्रम के आयोजन में जहां भी जरूरत होगी वे तन, मन और धन से खड़ा रहेंगे. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के पूर्णिया आगमन का हम स्वागत करते हैं. उनके एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी पूर्ण भागीदारी रहेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी जो भी भूमिका होगी, उसका निर्वहन के लिए हम तैयार हैं.इस सात दिवसीय आवासीय शिविर के लिए न्यूनतम फीस 1500 रखा गया था. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी कि जो प्रतिभागी फीस भरने में सक्षम नहीं होंगे उनका फीस वे लोग अपने निजी कोष से भरेंगे। महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अपना वादा पूरा करते हुए कुल 40 प्रतिभागियों में से 14 ऐसे प्रतिभागियों का फीस जमा किया जो फीस जमा करने में सक्षम नहीं थे. महापौर ने शिविर में प्रशिक्षण दे रहे आर्ट ऑफ लीविंग के प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है