ePaper

आज पूर्णिया की बेटियां कर्तव्य पथ पर बिखेरेंगी झिझिया लोकनृत्य की छटा

25 Jan, 2026 6:03 pm
विज्ञापन
आज पूर्णिया की बेटियां कर्तव्य पथ पर बिखेरेंगी झिझिया लोकनृत्य की छटा

गणतंत्र दिवस

विज्ञापन

पूर्णिया. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर होने वाली पैरेड के साथ आज पूर्णिया की बेटियां बिहार की पारंपरिक और सांस्कृतिक लोकनृत्य झिझिया की छटा बिखेरेंगी. पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार की संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए पूर्णिया कला भवन के कलाकारों की 25 सदस्यीय टीम विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते 10 जनवरी से ही दिल्ली गयी हुई है. आज कर्तव्य पथ दिल्ली में ये कलाकार बंदे मातरम् गीत पर झिझिया की प्रस्तुती देंगे. टीम के नेतृत्वकर्ता विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि हमारी अमूल्य संस्कृति और धरोहर आज विलुप्ति की कगार पर हैं. सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य कर रही है. हम कलाकार भी अपने स्तर से लोक संस्कृति को बचाने में लगे हुए है. राष्ट्रीय स्तर पर लोक कला झिझिया की प्रस्तुति दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत करना हमारे लिए एवं कलाकारों के साथ बिहार वासियों के लिए भी बहुत ही गर्व की बात है. आज हमारी लोक संस्कृति राष्ट्रीय फलक पर एक पहचान बना ली है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन संगीत नाटक अकादमी दिल्ली एवं एनजेडसीसी पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में बंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे हैं. आयोजन को लेकर सभी कलाकारों के बीच बेहद उत्साह का माहौल बना हुआ है. कलाकारों में विश्वजीत कुमार सिंह, अमित कुंवर, कुमार उदय सिंह, गरिमा कुमारी, चांदनी शुक्ला, स्नेहा झा, प्रीति डे, रिया डे, रिंकल कुमारी, आकांक्षा निशु, दीप प्रिया, संजना कुमारी, काजल देवनाथ, सुप्रिया सरकार, अनामिका दास, समीक्षा डे, लखी प्रिया, सपना कुमारी, आस्था कुमारी, संजना दास, नेहा राज, भास्मती कर्मकार, सुहानी भगत आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SATYENDRA SINHA

लेखक के बारे में

By SATYENDRA SINHA

SATYENDRA SINHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें