भवानीपुर. अलग-अलग सड़क दुर्घटना में रविवार को तीन लोग घायल हो गये . घायल में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण हायर सेंटर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलवा पंचायत के सौरकाही निवासी जगदीश यादव का 55 वर्षीय पुत्र चंदन यादव अपनी बाइक से भवानीपुर की ओर से सिंधियान की ओर जा रहा था. वही सिंधियान निवासी शंभू शर्मा का 21 वर्षीय पुत्र साधु शरण कुमार विपरीत दिशा से आ रहा था. सिंधियान मोड़ के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार बाइक से जमीन पर गिर गये. ठोकर इतना जबरदस्त थी कि चंदन कुमार की स्थिति काफी नाजुक हो गई. जबकि साधु शरण कुमार को हल्की चोटें लगी. ग्रामीण के सहयोग दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भवानीपुर सीएससी लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी ने प्राथमिक इलाज के बाद चंदन कुमार को हायर सेंटर भेज दिया.जबकि साधु शरण को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. वहीं, नगर पंचायत भवानीपुर के पूर्णिया टीकापट्टी एसएच 65 मुख्य मार्ग के भवानीपुर पेट्रोल पंप के पास भवानीपुर निवासी विनोद यादव की 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी साइकिल से जा रही थी .सामने से आ रहे टोटो ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. ठोकर मारते ही ऑटो चालक ओटो लेकर भागने में सफल रहा. घायल पूजा कुमारी को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी ने रेफर कर दिया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया कि चंदन और पूजा की स्थिति काफी गभीर है. दोनों के सिर में गंभीर चोट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

