प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड की महादेवपुर पंचायत वार्ड नं 2 में बीती रात 11 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर तीन परिवार के तीन घर जलकर राख हो गये. वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य मनोहर कुमार ने बताया कि रात्रि 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से घर में रखे अनाज ,कपड़ा ,कागजात आदि सभी चीजें जलकर खाक हो गयीं. वही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मामले में अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि अग्निपीड़ित परिवारों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें नीरो देवी, रीता देवी ,रेखा देवी के परिवारों को पॉलीथिन शीट भेजा गया है. सरकारी प्रावधान के अनुसार तीनों परिवार को अनुदान राशि दी जायेगी. फोटो परिचय:- 24 पूर्णिया 39- घटनास्थल पर स्थानीय लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

