केनगर. रविवार की दोपहर बाद नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 3 स्थित प्राणपट्टी गांव में अचानक चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से दो व्यक्तियों का तीन घर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अग्नि शमन को बुलाया तथा अग्नि शमन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से महज आधा घंटा में बड़ी मशक्कत झेलने के बाद आग पर काबू पा लिया गया.इस घटना में अग्नि पीड़ित का एक मोटरसाइकिल और चार मवेशी सहित आंशिक रूप से जलकर नष्ट हो गया. वहीं पूर्ण रूप से बक्सा दो, ट्रंक एक, फर्नीचर का समान, जेवरात, अनाज, पशु आहार, एक स्मार्ट फ़ोन सहित समान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, अग्नि पीड़ित स्व. अनंत प्र. सिंह का पुत्र नूनू लाल सिंह तथा नूनू लाल सिंह का पुत्र नीरज कुमार का नाम शामिल है. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद सतीश कुमार सिंह, समाज सेवी रामकुमार सिंह ने अग्नि पीड़ित को सरकार से नियमानुसार आर्थिक सहायता पहुंचाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

