बनमनखी. बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवश्यक प्रशिक्षण सोमवार से संकुल संसाधन केंद्र उउवि गंगेली में दिया जा रहा है, मंगलवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन संकुल संसाधन केंद्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सात विद्यालय, मवि गंगैली, मवि झौवारी, मवि बांध टोल शीशवा, प्राथमिक विद्यालय झौवारी मकतब मवि महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय पहाड़ियां टोल, प्राथमिक विद्यालय सदानंद नगर झौवारी के सभी एचएम व शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. ट्रेनर अनु कुमारी व दिनेश राम ने प्रशिक्षण में बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति को उनके कार्य व दायित्वों के प्रति जागरूक बनाना व जिम्मेवारी विकसित करना है. शिक्षा विभाग की योजनाओं व विद्यालयों को प्रदत्त अनुदानों के बेहतर व समुचित उपयोग की जानकारी प्राप्त करना है. इस तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में एचएम सह संकुल समन्वयक दीप नारायण गुप्ता, संचालक नंदकिशोर पासवान, एचएम दिवाकर कुमार, सीता देवी, गुंजन कुमारी, तरुण कुमार पासवान, विनोद कुमार, वरीय शिक्षक सह सदस्य सुशील कुमार आर्य, मनोज कुमार यादव, मवि गंगैली के शिक्षा समिति के अध्यक्ष सोनी देवी, सचिव किरण देवी, सदस्य रधिया देवी, सहित पिंकी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

