पूर्णिया. रात्रि गश्ती के क्रम में कामाख्या ओपी अंतर्गत मजरा से सहारा गांव जाने वाली सड़क पर अपाचे बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने एक देशी पिस्टल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मरंगा थाना क्षेत्र के सहरा का दिलीप कुमार,मीरगंज थाना के बरकोना का रौशन कुमार यादव एवं सहरा वार्ड 7 का अखिलेश यादव शामिल है.जांच के क्रम में पुलिस ने दिलीप कुमार से एक 7 एम एम पिस्टल एवं दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया. हथियार बरामदगी के बाद बाइक, मोबाइल एवं 2000 नकद रुपये जब्त किया गया. इस मामले में कामाख्या ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले से अवैध हथियार रखता था. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप कुमार ने बताया कि वे लोग मखाना खेत गये थे, जहां से घर लौट रहे थे. रात का समय था, इस वजह से अपने साथ हथियार ले लिये थे. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

