बैसा. रौटा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब जप्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फुटुक लाल सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी रुणकी वार्ड नंबर 10; नूर आलम उम्र 21 वर्ष, निवासी फुलबाड़ी वार्ड नंबर 8 तथा संजीत राम उम्र 33 वर्ष निवासी धोबनिया वार्ड नंबर 11, तीनों थाना रौटा, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है. तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

