टोटो चोरी कर उसे काटकर बेचने का करता था धंधा पूर्णिया. मरंगा थाना की पुलिस ने चोरी के दो टोटो के साथ तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोग टोटो चोरी करने के बाद उसे कटर मशीन से काटकर बेचने का धंधा करता था.सोमवार को मरंगा थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मिल्की स्थित मो इबरान के घर में चोरी का टोटो को काटा जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस दल जब मो इबरान के घर पहुंची, तो कुछ व्यक्ति जो टोटो काट रहे थे, पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये गये लोगों से नाम-पता पूछने पर एक ने अपना नाम मो एहतशाम,दूसरे ने अपना नाम रेहान आलम उर्फ गुलाम नबी दोनों साकिन बनभाग, थाना के नगर एवं तीसरे ने मो शहनवाज आलम, साकिन सहसौल, थाना बी कोठी बताया. तलाशी लेने पर दो टोटो जिसमें एक कटा हुआ, एक लोहा काटने का कटर मशीन एवं उनके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. टोटो के कागजात की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किया गया. बरामद टोटो, कटर एवं मोबाईल को जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

