पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा विधायक विजय खेमका ने लिया. कार्यक्रम स्थल गुलाबबाग जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान पर सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित और सक्रियता से पूरी की जा रही है. पूरा शहर सज-धज कर तैयार है और हर कोई अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर हैं. विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, बंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे तथा अनेक बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पूर्णिया की जनता उत्साहित है और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए तैयार है. विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह रैली ऐतिहासिक होगी. इसमें लाखों लाख की संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. इस विशाल जनसभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एनडीए के नेता केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे.विधायक ने पूर्णिया वासियों से अपील की है कि वे लाखों की संख्या में इस ऐतिहासिक रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन सुनने एवं स्वागत करने 15 सितम्बर दिन के एक बजे गुलाबबाग जीरोमाईल के समीप शीशाबाड़ी कैम्प मैदान में अवश्य पहुंचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

