पूर्णिया. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र पूर्णिया सिटी में रख रखाव का कार्य होने के कारण सिटी फीडर सेजुड़े इलाकों में शुक्रवार 12 सितंबर की सुबह दो घंटे बिजली बाधित रहेगी. कनीय अभियंता राजेश रजक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक 11 केवी. फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली कंपनी की ओर सेकनीय अभियंता श्री रजक ने इस क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने कीअपील की है. उन्होंने बताया कि इससे गुलाबबाग हांसदा, शास्त्रीनगर, सुनौली चौक, रामबाग, मार्केट यार्ड,चिमनी बाजार, नाका चौक, खुश्कीबाग,लोहापट्टी, श्रीराम कालोनी आदि इलाके प्रभावित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

