पूर्णिया. आज शहर के कुछ भागों में दो घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्ले मे ग्रिड पीएसएस से टाउन 2 फीडर सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शटडाउन में रहेगा. विशेष जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि शटडाउन रहने से रजनी चौक, जिला स्कूल रोड, उर्दू स्कूल, बड़ी मस्जिद, सहायक के हाट थाना, मालियाबाड़ी बाड़ीहाट, शिव मंदिर रोड, नवरत्न हाता के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उक्त क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

