26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलाद उन नवी पर आज निकलेगा जुलूस, तैयारी पूरी

ईद मिलाद उन नवी

पूर्णिया. मिलाद उन नबी कमेटी की ओर से जश्न ईद मिलाद उन नवी के अवसर पर जीएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच जूस व फल वितरित किया गया. इस नेक कार्य में कमेटी के वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर अरबिया कॉलेज के प्रिंसिपल मुफ़्ती मो. जुबैर आलम सिद्दीकी ने कहा कि फल वितरण का मुख्य उद्देश्य ईद मिलाद उन नवी की खुशी को जरूरतमंद और बीमार मरीजों के साथ साझा करना था, ताकि उन्हें भी इस मुबारक दिन की खुशियों में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि फल वितरित के बाद भर्ती मरीजों के पूर्ण स्वस्थ्य के लिए दुआ की गयी. इस नेक मौके पर हर साल हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बीच फल व जूस वितरित किये जाते हैं और आगे भी इसी तरह के अगला जारी रहेगा. मुफ़्ती ज़ुबैर साहेब ने कहा कि जश्न ईद मिलाद उन नवी के अवसर पर सोमवार को शांति पूर्वक जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस रंगभूमि मैदान से थाना चौक, आर एन साव चौक, भट्ठा बाजार, लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, गिरजा चौक होते हुए वापस रंगभूमि मैदान में संपन्न होगा. इस मौके पर मौलाना कुतुबुद्दीन अशर्फी, हाजी मो. एहसान, मो. मुर्शिद, मो. नेहाल आदि मौजूद थे. फोटो: 15 पूर्णिया 19- जीएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित करते मुफ़्ती जुबैर साहेब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें