आगामी 8 मार्च को होने वाले महासत्संग को दिया जाएगा आमंत्रण
रंगभूमि में तेज हो गई है महासत्संग की तैयारी, मंच को दे रहे फाइनल टच
पूर्णिया. ऑट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर उज्ज्वल बिहार यात्रा के क्रम में 8 मार्च को यहां आ रहे हैं. उनके आगमन के अवसर पर शहर के रंगभूमि मैदान में महासत्संग का आयोजन किया गया है. इसको लेकर गुरुवार को आयोजन समिति की पहल पर शहर में ऑर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायी 10 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकालेंगे. शोभायात्रा गुरुवार की सुबह 9 बजे से रंगभूमि मैदान से शुरू होगी. इस यात्रा में 11 संस्थाओं के लोगों के अलावा ऑर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य शामिल होंगे. वहीं संस्था के सदस्य और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, ऑर्ट ऑफ लिविंग बिहार के एपेक्स मेंबर नीलम कुमार अग्रवाल, समाजसेवी जितेन्द्र यादव, आलोक लोहिया समेत सभी सदस्यों ने शहर की आम जनता से भी शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है.
10 गेटों से महासत्संग में लोगों को मिलेगी इंट्री
रंगभूमि मैदान में 8 मार्च को आयोजित होने वाले महासत्संग में लोगों के प्रवेश के लिए 10 गेट बनाए गए हैं. महासत्संग के लिए लोग गिरजा चौक और कॉलेज चौक या उर्स लाइन स्कूल जाने वाले रास्ते से प्रवेश कर सकेंगे. वहीं गुरुदेव के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. संस्था के सदस्यों ने इसके लिए एसपी को आवेदन भी दे दिया है.
गुरुदेव के लिए बनाया जा रहा 3200 वर्ग फीट बड़ा स्टेज
अगले दो दिन बाद शहर में होने वाले अबतक के सबसे बड़े संगीतमय भजन संध्या और ज्ञान यज्ञ के लिए आयोजक रंगभूमि मैदान में 3200 वर्ग फीट लंबा-चौड़ा स्टेज तैयार कर रहे हैं. इसी स्टेज पर गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर लोगों को ध्यान कराएंगे. वहीं इसी स्टेज पर संस्था के सिंगरों के बैठने की भी व्यवस्था होगी. इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्टॉल भी लगाए जाएंगे जहां लोग संस्था से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है