13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं लेकिन गरीबों के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए : विजय राघवन

पूर्णिया

विस चुनाव को लेकर माकपा ने किया कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन पूर्णिया. बिहार में 20 साल से नीतीश और केंद्र में 11 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीबों की स्थिति नहीं बदली. कर्ज की माफी और टैक्स में छूट केवल अंबानी और अदानी के लिए है. आज देश में करोड़ों लोग गरीब हैं उनके लिए कुछ नहीं. गरीब भूमिहीनों की समस्या है, किसानों की समस्या है, बेरोजगारी, गरीबी, पलायन जैसी समस्या भरी पड़ी है और सरकार धर्म, जाति और छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर समाज को तोड़ने में लगी हुई है. ये बातें सीपीआइ एम पोलित ब्यूरो सदस्य और केरल के पूर्व सांसद ए. विजय राघवन ने स्थानीय कलाभवन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन के दौरान कहीं. श्री राघवन बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व पूर्णिया प्रभारी अवधेश कुमार भी मौजूद थे. पूर्व सांसद श्री राघवन ने कहा कि वे भगवान और मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन गरीबों के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करते रहने, सभी से संगठित रहने और महागठबंधन के उम्मीदवारों को भरपूर मदद करने की अपील की. पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत बिहार के 65 लाख लोगों का नाम छांट दिया गया जबकि बीते लोकसभा चुनाव में ये लोग वाजिब वोटर थे और आज फर्जी हो गये. उन्होंने कहा सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं है सरकार का काम है फैक्ट्री लगाना, लोगों को रोजगार देना, सभी के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का प्रबंध कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारों को इससे कोई मतलब ही नहीं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि इस चुनाव में सरकार को बदलने का इरादा मजबूत करते हुए महागठबंधन को मजबूत कर अपनी सरकार बनाने की दिशा में सभी आज से ही संकल्प के साथ जुड़ जायें. सीपीआई एम केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व पूर्णिया प्रभारी अवधेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने 20 वर्षों के शासन में बाढ़, सुखाड़, पलायन आदि के स्थायी निदान के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने और महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए एकजुट रहने की अपील की. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव राजीव सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा तथा साजिश के तहत भू माफियाओं द्वारा गरीबों की भूमि हड़पने, भ्रष्टाचार आदि की बातें कहीं. उन्होंने सभी से संगठित होकर संघर्ष करने का नारा बुलंद किया. इनके अलावा महफूज आलम, चन्दन उराव, सुदीप सरकार, गुड्डू महतो, बालेश्वर मंडल, सूर्यनारायण चौहान, वजाहत हुसैन, उमाशंकर रस्तोगी, राम विलास आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से स्त्री पुरुष और युवा उपस्थित रहे. इससे पहले सभी वक्ताओं ने शहीद माकपा विधायक अजीत सरकार की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel