– विद्वत परिषद की हाल में हुई बैठक के एजेंडे से रहा बाहर पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू होने में अभी देर है. विद्वत परिषद की हाल में हुई बैठक के एजेंडे से पूर्णिया कॉलेज में बीएड का मसला बाहर रहा. बीते नवंबर में पूर्णिया विवि ने पूर्णिया कॉलेज में बीएड शुरू करने के लिए जो तत्परता दिखायी उसमें तेजी आना फिलहाल अभी बाकी है. गौरतलब है कि मध्य नवंबर में विवि प्रशासन के संज्ञान में यह विषय आया कि पूर्णिया कॉलेज के पास बीएड के लिए भवन है पर कोर्स नदारद है. इसके बाद विवि ने पूर्णिया कॉलेज को इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने विधिवत प्रस्ताव के लिए कवायद शुरू की. इस बीच, सीनेट की बैठक में भी पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने का मामला उठाया गया. गौरतलब है कि आठ साल पहले तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार के काल में पूर्णिया कालेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की पहल की गयी थी. पूर्णिया कॉलेज ने आवश्यक शुल्क और एफडी राशि जमा करने के बाद भवन निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ाया. भवन का निर्माण तो हो गया पर बीएड कोर्स की मान्यता अधर में रह गयी. चूंकि पूर्णिया विवि के अधीन यह सबसे पुराना अंगीभूत कॉलेज है. इसके साथ ही यह एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जिसे नैक मूल्यांकन के दूसरे चरण में भी ग्रेडिंग हासिल है. नैक बी ग्रेड के रहते हुए भी यह कॉलेज बीएड जैसे महत्वपूर्ण कोर्स से अछूता है. जबकि दो अंगीभूत कॉलेज फारबिसगंज कॉलेज और डीएस कॉलेज कटिहार में बीएड कोर्स संचालित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है