पूर्णिया. अगर सोमवार को घरों से बाहर निकलना है तो छाता लेकर निकलिए. मौसम का मूड चेंज होने वाला है. आईएमडी ने अगले चार दिनों तक मौसम के बिगड़े मिजाज को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी द्वारा इस दौरान गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा को लेकर आईएमडी की ओर से पूर्णिया एवं आस पास के इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. विभागीय तौर पर जारी पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि इसके बाद लगातार 12 अप्रैल तक बारिश के संकेत दिए गये हैं. इस दौरान पूर्वानुमान में मौसम के तापमान में भी क्रमवार गिरावट दर्शायी गयी है. इधर, आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आगामी आठ अप्रैल से एक नये पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हो सकता है जिससे बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी ने नये मौसमी सिस्टम का हवाला देते हुए तेज आंधी की चेतावनी दी है और कहा है कि इन्हीं कारणों से 7 से 11 अप्रैल के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है. इस बीच मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बीच ओलावृष्टि होने की भी संभावना बन रही है. इधर, रविवार को सुबह से मौसम का मिजाज गर्म रहा. तेज धूप के कारण दोपहर काफी गर्म रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है