बैसा .विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक वी सनमुगम ने गुरुवार को बैसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया .लोगों को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में वहां उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. इस दौरान उनके साथ बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार तथा रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव मौजूद थे. सामान्य प्रेक्षक ने बॉर्डर एरिया, चेकपोस्ट आदि की भी जांच कर दिशानिर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

