12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण विकसित हो : खेमका

विधायक विजय खेमका ने शहर के मधुबनी स्थित मां काली उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय के समग्र विकास की समीक्षा की गयी.

विधायक ने मां काली उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने शहर के मधुबनी स्थित मां काली उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय के समग्र विकास की समीक्षा की गयी. बैठक में नयी प्रबंध समिति के गठन के साथ-साथ नये प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय की शैक्षणिक, भौतिक एवं खेलकूद संबंधी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक ने प्रबंध समिति के सदस्यों से विद्यालय विकास को लेकर सुझाव प्राप्त किए और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, नियमित पठन-पाठन तथा विद्यार्थियों में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण विकसित करने का निर्देश शिक्षकों को दिया. विद्यालय में आयोजित खेल गतिविधियों के अंतर्गत कबड्डी सहित अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनों को विधायक ने प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि पूर्णिया में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज की उपलब्धता से स्थानीय विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा सुलभ हुई है, जिससे उन्हें बाहर जाने की मजबूरी नहीं रही. उन्होंने कहा कि विकसित पूर्णिया के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम है और सरकार का संकल्प है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा, बेहतर अवसर और उज्ज्वल भविष्य मिले.

प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षा प्रेमी श्री सकलदीप राजपाल,सदस्य सकुंतला कुमारी, कमलेश्वरी मेहता, उपेंद्र मेहता, राजीव राय, गोपाल सिन्हा, सोनू सिंह, चंदन यादव,बबलू सहाय, अभिजीत तिवारी, पनियार पासवान, सुशांत मेहता सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel